श्रीमती जी से चाहिए शाबाशी, तो ये उपाय काम के
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2017
    
        
        पहले यह माना जाता था कि कुछ काम पुरूष ही अच्छे कर सकते हैं, तो कुछ महिलाओं के बस के ही होते हैं लेकिन बदलाव का असर इस पहलू पर भी पडा है। पति के कई कामों को पत्नी बढिया तरीके से करती मिलती है, तो पति भी श्रीमती के काम को बडी सुघडता से करते नजर आ सकते हैं। हो सकता है शुरूआत में इस बदलाव का दोनों पक्षों ने तहेदिल से वेलकॅम नहीं किया हो, लेकिन इनको देखकर कतई ऐसा नहीं लगता है।		 
		 
		
#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!