अपनी बॉडी के बारे में जाने ये बातें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jan, 2014
डायबिटिक महिलाओं को हार्टअटैक का खतरा अधिक होता है
डाइबिटीज यानी शुगर की बीमारी से पीडित महिलाओं को हार्ट अटैक का खतरा उन महिलाओं की अपेक्षा दुगुना होता है, जिन्हें डाइबिटीज नहीं है। महिलाओं में दूसरी बार हार्ट अटैक आने के खतरे को भी यह दुगुना करती है। महिलाओं में धूम्रपान की लत और डाइबिटीज केे कारण हार्ट अटैक की रोगप्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है। इसलिए नमक और शक्कर कम खाएं और फल व सब्जियों का सेवन अधिक करें।