1 of 4 parts

ज्यादा प्यार भी रिश्ते की सेहत के लिए नहीं है अच्छा, ये हैं संकेत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Dec, 2018

ज्यादा प्यार भी रिश्ते की सेहत के लिए नहीं है अच्छा, ये हैं संकेत
ज्यादा प्यार भी रिश्ते की सेहत के लिए नहीं है अच्छा, ये हैं संकेत
प्यार से जुड़े रिश्तों और ब्रेकअप साइकोसिस से जुड़ी एक नई रिसर्च में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। आजकल लोगों के जल्दी ही प्यार करने और जल्दी से अलग हो जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसी से जुड़ी वजहों का पता लगाने के लिए ये रिसर्च की गई है। इस रिसर्च रिपोर्ट में सामने आया है कि दो लोगों के बीच में जरुरत से ज्यादा प्यार भी उनके अलग हो जाने की बड़ी वजह बन जाती है। असल में जब एक पार्टनर बेहद प्यार करता है तो वो सामने वाले से भी उसी प्यार की ख्वाहिश करता है। अगर दूसरा पार्टनर इस बात को नहीं समझ पाता है तो रिश्ता मुश्किल में पड़ जाता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह स्थिति दोनों के ही लिए खतरनाक है। इसमें एक पार्टनर तो यह सोचता है कि उसके प्यार की कोई कीमत नहीं है और दूसरा सोचता है कि उसकी आजादी छिन रही है। ये सिचुएशन आते ही दोनों अपने लिए कुछ नए की तलाश करने लगते हैं।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


ज्यादा प्यार भी रिश्ते की सेहत के लिए नहीं है अच्छा, ये हैं संकेत Next
research, breakup reason, ब्रेकअप, प्यार

Mixed Bag

Ifairer