चेहरे की रौनक रहेगी बरकरार
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Nov, 2017
   
        
        सर्दियों में सौंदर्य निखारने के लिए ना 
जाने कितने ऐसे उपचार इस्तेमाल में लाए जाते हैं, जिन्हें घर बैठे इस्तेमाल
 करके चेहरे की खोयी रौनक फिर से लौटायी जा सकती है। बस जरूरत है तो अपने 
सौंदर्य के लिए गुणकारी उन चीजों को पहचानने की। आज हम आपके लिए लेकर आए 
हैं आसानी से तैयार होने वाले कुछ बेहतरीन घरेलू सौंदर्य प्रसाधनों की 
जानकारी...		 
		 
		बेसन को चेहरे व पूरे शरीर पर मलें। इसे लगाने से त्वचा से अतिरिक्त तेल साफ होने के साथ ही गंदगी व मृत कोशिकाएं भी साफ होती हैं। 
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव