Natural Tips:किशोरवस्था में whiteheads व blackheads से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2017

इस उम्र में लडकियों में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिनका असर न सिर्फ शरीर और मन बल्कि त्वचा पर भी पडता है। इस में एज में त्वचा बेहद संवेदनशली होती है। एक्ने, व्हाइट हेड्स व ब्लैक हेड्स की समस्या इस उम्र में आम है। प्यूबर्टी पीरियड में ऑयल ग्लैंड्स एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडयूस करते हैं जिससे ऑयली स्किन की समस्या हो जाती है। कई टीनएजर्स को डैंड्रफ की भी शिकायत रहती है।