1 of 5 parts

शरीफा खाने के कई फायदे और औषधीय गुण

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Feb, 2018

शरीफा खाने के कई फायदे और औषधीय गुण
शरीफा खाने के कई फायदे और औषधीय गुण
शरीफा सीताफल एक स्वादिष्ट और मीठा फल है। इसमें अनगिनत औषधीय गुणों का भंडार है। पूरे शरीर को स्वस्थ और बीमारियों से दूर रखने का यह बहुत ही अच्छा उपाय है। सीताफल के बीज में कई गुण है। इसमें प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन-सी बहुत अधिक मात्रा में है। विटामिन-सी से शरीर में इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है। यह ऊर्जा का अच्छा स्त्रोत है, इसमें विटामिन-बी भी होता है। सीताफल का बीज खून की कमी यानी एनीमिया से बचाता है, बीज में मौजूद मैग्नीशियम शरीर में पानी संतुलित करता है, सोडियम और पोटेशियम संतुलित मात्रा में होता है। यह खून का बहाव यानी ब्लड प्रेशर में अचानक होने वाले बदलाव को नियंत्रित करता है। साथ ही शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है। सीताफल के बीज रोगों से ल़डे की क्षमता बढ़ाते है। इसके सेवन से कैंसर और डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है। सीताफल के बीज पर किए गए शोध को विदेशों में भी सराहा गया है। शोध के आधार पर दवा तैयार करने पर भी जोर दिया गया

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


शरीफा खाने के कई फायदे और औषधीय गुण Next
Many benefits of custard apple, Custard apple good for health, benefits of custard apple, health tips, custard apple healthy fruits,

Mixed Bag

Ifairer