1 of 1 parts

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली ये भर्ती..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2018

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली ये भर्ती..
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने Executive और Non- Executive के 386 पदों लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम-  Executive, Non- Executive

पदों की संख्याकुल पदों की संख्या 386 है।

योग्यता- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा किया हो। साथ ही उम्मीदवार ने NCVT/SCVT से आईटीआई का सर्टिफिकेट लिया हो।

मासिक आय- एक्जयूकेटिव- 20600 से 46500 रुपये, नॉन-एक्जयूकेटिव- 13500 से 25520 रुपये।

आयु सीमा- भर्ती के नियमों के अनुसार आयु सीमा तय की जाएगी।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

जॉब लोकेशन- उत्तर प्रदेश

आवेदन फीस- जनरल उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और SC /ST उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन फीस।

कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.lmrcl.com पर जाएं।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


lucknow metro rail corporation ,recruitment 2018,Career news

Mixed Bag

Ifairer