1 of 1 parts

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली ये भर्ती..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2018

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली ये भर्ती..
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने Executive और Non- Executive के 386 पदों लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम-  Executive, Non- Executive

पदों की संख्याकुल पदों की संख्या 386 है।

योग्यता- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा किया हो। साथ ही उम्मीदवार ने NCVT/SCVT से आईटीआई का सर्टिफिकेट लिया हो।

मासिक आय- एक्जयूकेटिव- 20600 से 46500 रुपये, नॉन-एक्जयूकेटिव- 13500 से 25520 रुपये।

आयु सीमा- भर्ती के नियमों के अनुसार आयु सीमा तय की जाएगी।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

जॉब लोकेशन- उत्तर प्रदेश

आवेदन फीस- जनरल उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और SC /ST उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन फीस।

कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.lmrcl.com पर जाएं।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


lucknow metro rail corporation ,recruitment 2018,Career news

Mixed Bag

News

कुब्रा सैत ने राइज़ एंड फॉल में आहना कुमरा को कड़ा जवाब देते हुए बदली दोस्ती की परिभाषा और खेल पर जमाया अपना दबदबा
कुब्रा सैत ने राइज़ एंड फॉल में आहना कुमरा को कड़ा जवाब देते हुए बदली दोस्ती की परिभाषा और खेल पर जमाया अपना दबदबा

Ifairer