लव रिलेशनशिप में क्या सही, क्या गलत
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Sep, 2013
   
        
        आजकल अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के ऑफिस खासकर कॉल सेंटर्स में जितने लडके काम करते हैं तकरीबन उतनी ही लडकियां भी नौकरी करती हैं। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक एक-दूसरे का साथ होने का स्वाभाविक नतीजा दोस्ती है। एक सर्वे के अनुसार 57 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे ऑफिस प्रेम में या तो शामिल रहे हैं या ऎसा करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। अन्य दस प्रतिशत ने कहा कि वे फिलहाल आफिस प्रेम की गिरफ्त में हैं। आफिस रोमांस को समझने के भी कुछ नुस्खे हैं। अगर आप एक ऎसे बॉस हैं जिसे इन प्रेम प्रसंगों के चलते अपने लक्ष्य को हासिल करने में कठिनाई का सामना करना पड रहा है तो ऎसे प्रेम प्रसंगों पर नजर रखने के लिए ऑफिस की इन एक्टीविटी पर नजर रखें जब दो लोग हर घंटे बाद कॉफी ब्रेक की जरूरत महसूस करें तो समझ लें कि दोनों के बीच कुछ हो रहा है।