जैकलिन का ये अंदाज देखकर दंग रहे जाएंगे आप!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Dec, 2016

कभी फिल्म में, रैंप पर या किसी इवेंट, फंक्शन से लेकर मैग्जीन कवर तक अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस हमेशा इंडियान व वैस्र्टन आउटफिट में ग्लैमर अंदाज में ही नजर आती हैं। हाल ही में जैकलिन ने अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वे एकदम सिपंल अवतार में बॉडी को फिट एण्ड फाइन रखती नजर आ रही हैं।