अंतरंग लम्हों को जीना हुआ अब...
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2014
    
        
        आज कहां नहीं है तनाव! घर-परिवार, करियर, नौकरी हर जगह तनाव का मक़डजाल फैला हुआ है। धीरे-धीरे इसने अंतरंग लम्हों मे भी घुसपैठ कर दी है। क्या एक हेल्दी रिलेशन के लिए सेक्स स्ट्रेस को दूर करने की जरूरत नहीं है। 
मनोचिकित्सक के अनुसार, स्ट्रेस लेवल बढ़ने के कारण शरीर के कई ऎसे हार्मोस प्रभावित होते हैं, जिनकी वजह से सेक्स स्ट्रेस का कारण खुद ही समझ में आ जाएगा। सेक्स स्ट्रेस का कोई एक कारण नहीं है। मॉर्डन लाइफस्टाइल व अनेक चाही-अनचाही परिस्थितियां इसके लिए जिम्मेदार हैं। "" आइए उन विभिन्न स्थितियों को समझें।