इंजीनियस -3 का भव्य आयोजन : 100 से ज्यादा मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Oct, 2017

जयपुर। शहर के एक हाेटल में मॉडल्स ने फैशन
के नए-नए ट्रेंड्स से शहरवासियों को रूबरू कराया। नए-नए ट्रेंड्स चाहे वे
पहनावे के हों या हेयर स्टाइल के, सभी ने जयपुरवासियों का मन मोह लिया।
मौका था फैशन शो इंजीनियस सीजन 3 का। इस भव्य आयोजन में जयपुराइट्स को
इंडियन कल्चर, फैशन हेयर एंड ब्यूटी के लेटेस्ट ट्रेंड्स देखने को मिले।
राजस्थानी लोक संगीत की मनमोहक मधुर धुनों पर शादी की रेंज प्रदर्शित की
गई। इंजीनियस-3 में करीब 100 मॉडल्स ने रैम्प वॉक किया। इन सबके बीच
इंजीनियस सीजन 3 के होस्ट छोटे अौर बड़े परदे के अभिनेता अमन वर्मा ने अपने
अंदाज से सभी को लुभाया।
#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...