1 of 1 parts

अगर आप भी चाहती हैं कोरियन स्किन, घर पर तैयार करें राइस वॉटर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Apr, 2024

अगर आप भी चाहती हैं कोरियन स्किन, घर पर तैयार करें राइस वॉटर
हर लड़की चाहती है कि वह खूबसूरत दिखें इसके लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इनका खास असर नजर नहीं आता है। वहीं अगर आप अपनी ब्यूटी ट्रीटमेंट में यदि दादी नानी के ब्यूटी सीक्रेट्स अपना ले तो हमेशा आपकी स्किन ग्लो करेगी। आज के मॉर्डन जमाने की बात करें तो लड़कियां ज्यादातर कोरियन ब्यूटी सीक्रेट ट्राई करना चाहती हैं। यदि आप भी कोरियन गर्ल्स की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है तो आप घरेलू तरीके अपनाए।
क्या है कोरियन राइस वॉटर

जब आप चावल बनाने के लिए चावल को पानी में भिगोते हैं तो इसका कलर बिल्कुल बदल जाता है ऐसा लगता है कि पानी में दूध की बूंदे टपक गई हो इस पानी में पोषक तत्व और खनिज शामिल होते हैं। इतना ही नहीं यह आपकी ढीली त्वचा में कसावट पैदा करती है और आपकी त्वचा को निखार देती है।

इस तरह करें तैयार

सबसे पहले आपको चावलों को पानी में धो लेना है ताकि इसकी गंदगी और अशुद्धियां अच्छी तरह से निकल जाए।
चावल को अच्छी तरह से धोने के बाद बर्तन में साफ पानी डालकर भिगो दीजिये करीब आधे घंटे के लिए उसे छोड़ दीजिए।
कुछ देर बाद आप पानी का रंग साफ से धुंधला हुआ देखेंगे, चावल को अच्छी तरह से छान लीजिये इसके बाद पानी को दूसरे बर्तन में लीजिए।
छने हुए पानी को प्रभावशाली बनाने के लिए 24 से 48 घंटे तक के लिए ढक के रख दीजिए, इसके बाद इसकी पोशाक्त बढ़ जाएगी।
अब आप इसे और टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दीजिए, जरूरत के हिसाब से इसे हमेशा इस्तेमाल करें इस तरह से आपकी कोरियन ब्यूटी हमेशा बरकरार रहेगी।

#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Korean skin,rice water, If you also want Korean skin, prepare rice water at home

Mixed Bag

Ifairer