कैसे जानें अपने प्यार की गहराई को....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2018

बहुत से दंपती यह मान बैठते हैं कि जीवन के मध्य काल को पार करने के लिएबाद
उन की रोमांस में दिलचस्पी काकम होते जाना स्वाभाविक है, मगर उन की यह सोच
गलत है, क्योंकि स्वस्थ मनुष्य आजीवन यौन सक्रिय रह सकता है। ज्यादा समय
से साथ रहने के कारण उन के बीच तालमेल अच्छा होगा। जीवनसाथी के साथ अतंरंग
संबंध बनाने की समझ भी ज्यादा होगी।
यह तो आप भी जानते हैं कि साथ में जितना काम करेंगे उतना ही रोमांस बढेगा।
इसलिए जब टाइम देंगे तो लव मीटर तो खुद ही ऊपर चढेगा। किसी के रोके नहीं
रोक पाएंगे लव मीटर की यह हाइक। क्योंकि जनाब जब टाइम देंगे और काम भी
करेंगे तो आखिर कैसे वह अपना प्यार आप पर बिखरने से रोक पाएंगी।
#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां