1 of 1 parts

घर को सजाने के चक्कर में कुछ लोग कर देते हैं ये गलतियां....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2018

घर को सजाने के चक्कर में कुछ लोग कर देते हैं ये गलतियां....
घर की सजावट भी बहुत जरूरी है। खाली दीवार पर एक तस्वीर भी लगी दी जाए तो घर की रौनक बढ़ जाती है। आजकल तो लोग डैकोरेशन के मामले में भी बहुत फैशनेबल हो गए हैं। जिसके चलते कई बार वो साज-सजावट को लेकर कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जिससे खूबसूरत घर खराब लुक में दिखाई देने लगता है। आइए जानें इन गलतियों के बारे में। 

दीवारों को फोटोंज से भर देना- यह बात सच है कि तस्वीरें यादों को हमेशा ताजा रखती हैं। इनको देखकर चेहरे पर अजीब सी खुशी झलक जाती है। लोग अपनी इन खूबसूरत यादों को फोटोफ्रेम के जरिए दीवारों पर सजा कर रखना चाहते हैं। इसके लिए घर का हर दीवार पर तस्वीरें लग देने से घर अटपटा लगता है। इसकी जगह पर आप फोटोफ्रेम्स का कोलाज बना कर लगा सकते हैं। इन तस्वीरों को आप एक ही दीवार पर लगाएं तो अच्छा रहेगा। दीवार के रंगों से मैच करते फोटो फ्रेम बनवाएं। 

मैचिंग रंगों की दीवारें- घर पर कलर करवाने जा रहे हैं तो मैचिंग कलर के चक्कर में न पड़ें। इस तरह के कलर बीते जमाने की बात है। इसकी जगह पर आप वॉल पेपर लगवा सकते हैं।  

ट्रेंड को फॉलो करना- कुछ लोग जरूरत से ज्यादा ट्रैंड को फॉलो करते हैं। समय के हिसाब से सजावट करना अच्छी बात है लेकिन इसमें अपने क्रिएटिव आइडियाज अपनाएं। सिर्फ वही चीजें सजावट में इस्तेमाल करें जिसकी आपको जरूरत हो। 

ऐंटीक स्टाइल डेकोरेशन- कुछ लोगों को घर को सजाने के लिए पुरानी चीजों को शौंक होता है लेकिन ड्राइंग रूम को एेंटीक म्यूजिक सिस्टम से सजाने की बजाए अच्छे थीम ही इस्तेमाल करें।   

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


home,decoration mistake,Decoration news,Home Decor

Mixed Bag

  • Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफRecipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफ
    कुछ मीठा खाने का शौक तो हर किसी को होता है खासकर जब घर पर मेहमान आने वाले हो तो समझ नहीं आता कि मीठे में क्या......
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...

Ifairer