1 of 1 parts

Hair Care: घर पर इस तरह कीजिए हेयर स्पा, बाल बनेंगे खूबसूरत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jun, 2024

Hair Care: घर पर इस तरह कीजिए हेयर स्पा, बाल बनेंगे खूबसूरत
गर्मियों का मौसम त्वचा को नुकसान देने के साथ-साथ बालों की समस्याओं को भी बढ़ा देता है। अगर आप अपने बालों की खास देखभाल करते हैं, तो ऐसा नहीं होता। ज्यादातर महिलाएं पार्लर में जाकर हेयर केयर ट्रीटमेंट लेती है जो काफी महंगे होते हैं और उनका खास असर भी नहीं होता। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिसे आप घर पर ही आसान तरीके से पार्लर जैसा हेयर ट्रीटमेंट ले सकती हैं।
सामग्री

एलोवेरा
दही
केला
आरंडी तेल

विधि

बालों के लिए क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़ा चम्मच ऐलोवेरा जेल ले लीजिए और इसे अच्छी तरह से ब्लेड कर लीजिए।

अब आपको इसमें दही मिलाना है और अच्छी तरह से मिक्स करना है जब तक की इसका स्मूथ पेस्ट ना बन जाए।

इसके बाद आपको थोड़ा सा गुनगुना आरंडी का तेल पेस्ट में मिक्स कर देना है और सूती कपड़े की मदद से इसे छान लेना है।

इस तरह से आपका क्रीम तैयार हो जाएगा और इसे हल्के हाथों से बालों पर लगा लीजिए और 1 घंटे तक रहने दीजिए।

उसके बाद बालों को शैंपू से धो लीजिए आपके बाल एकदम स्मूथ और सिल्की हो जाएंगे।


#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Hair Care, hair spa , Do this hair spa at home, hair will become beautiful

Mixed Bag

Ifairer