बढते कोलेस्ट्रॉल से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Sep, 2016
ऑलिव ऑयल
इसमें ओमेगा 3
और आमेगा 6 फैटी एसिड होते हैं। यह म्यूफा और प्यूफा का भी अच्छा स्त्रोजत
है। यह ब्लड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और शरीर की रोगप्रतिरोधक
क्षमता भी बढता है। लेकिन इसका यूज सैलेड की सिजलिंग के लिए करना अधिक
बेहतर होगा। राइस ब्रान और सरसों के तेल की तुलना में इसमें स्मोकिंग
प्लाइंट कमहोता है। यानी यह डीप फ्राई और तेज आंच पर पकाने के बाद इसमें
मौजूद जरूरी तत्व कम हो जाते हैं।