मैरिड लाइफ में हो सकता है फ्लर्ट लेकिन...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2018

अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप सोचते हैं कि हमारा रिलेशन एक सफल
रिलेशन हो। लेकिन एक समय बाद आपको उस इंसान के साथ भी आपकी चाहत, प्यार और
रोमांस भी हवा हो जाती है। एक शोध में माना गया है कि फ्लर्ट करने वाले
व्यक्ति के सफल होते है।
हो प्यार भरी छेड़छाड़दिन भर
के बाद घर में आकर अपने पार्टनर के साथ थोड़ी मस्ती और फ्लर्ट करने से सारे
दिन की थकान उतर जाती है। इससे आपके पार्टनर को अच्छा लगता है साथ ही
रिश्तों में प्यार भरी छेड़छाड़ अच्छी लगती है।
#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...