1 of 1 parts

एक्जिम बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Oct, 2018

एक्जिम बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्तियां, करें आवेदन
एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर रिक्त पडे 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

पद का नाम : मैनेजमेंट ट्रेनी।
पदों की संख्या : 20 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता :
उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की अधिकतम 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियामानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क :
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए वहीं एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के लिए 100 रुपए देय है।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1TSnrqi4X_VXMXm25bNOKbAbEyjR-tC-W/view

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


exim bank recruitment 2018,exim bank manager and management trainee post,manager and management post,export import bank of india vacancy 2018,exim bank,deputy manager,

Mixed Bag

Ifairer