1 of 1 parts

घर को दें शानदार और कम्फर्टेबल लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2018

घर को दें शानदार और कम्फर्टेबल लुक
आप अपनी क्रिएटिविटी को वास्तविक रूप दे सकें, इसलिए फर्नीचर की दुनिया के कुछ खास डिजाइंस आपके लिए यहां बताए जा रहे हैं।
रेट्रो फर्नीचर का छाया टेंरड ...
हालांकि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इनके पुराने लुक को मॉडर्न करने की कोशिश की गई है। जैसे कि पुरानी कॉफी टेबल केग्लास को बदल कर उसे नए पैटर्न में शामिल कर दिया गया। फर्नीचर के सभी पीसेस जैसे-चेयर, सोफा, डिस्ट्रेस्ड फर्नीचर के साथ भी यही तरीका अपनाया जा रहा है। यह पसंद पर भी निर्भर करता है कि आपको ओल्ड स्टाइल फर्नीचर आइटम अच्छे लगते हैं या बिलकुल लेटेस्ट। ओल्ड फर्नीचर आपके घर को ऑथेंटिक लुक देता है। यदि इसके साथ ब्राइट कार्पेट, कलरफुल पिलोज को भी जोड दिया जाए, तो घर जवान लगता है। सिंपल डिजाइन पसंद करने वालों के लिए कॉमन या ऑर्डिनरी फर्नीचर हमेशा कुछ-न-कुछ बदलाव के साथ बाजार में मौजूद रहते हैं।

मॉडर्न...
हर चीज अच्छी, क्लासी, मनोहर और जीवंत होनी चाहिए। ये सारी खूबियां मॉडर्न/विंटेज मिक्स फर्नीचर में दिखाई देती हैं। ये फर्नीचर पुराने एहसासों को नया लुक देते हैं। याद रखें कि लग्जरी फर्नीचर टें्रड्स को अपनाने में स्पेस की जरूरत होती है। स्पेस को टेबल, क्लोजेट्स, अंडर बेड्स जैसे फर्नीचर से भरें।

#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


Easy Decorating Tips, home, Home Decor Tips

Mixed Bag

Ifairer