कम पैसों में भी, घर दिखें नये लुक में
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2017
   
        
        यह जरूरी नहीं है कि केवल पैसे खर्च करके ही घर में कुछ बदलाव लाया जा सकताहै। आप एक्सेसरीज फर्नीचर के स्थान में भी बदलाव ला सकती हैं। जैसे- बडे रूम का सामान टेबल या साइड टेबल, चेयर, स्टूल और एक्सेसरीज में लैंप, पेंटिंग, वॉल मिरर या डेकोरेशन के सामान आदि को लिविंग रूम में लगा सकती हैं और लिविंग रूम का कुछ सामान बेडरूम में सजा सकती हैं। ऐसा आप हर पांच से छह माह में एक बार कर सकती हैं। इससे लिविंग रूम और बेडरूम दोनों में बदलाव महसूस होगा। 		 
		 
		
#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...