सुपरस्टाइलिश रेड कलर का जादू चला घर में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jan, 2017

अपने ड्रीम होम को सावंरे
बोल्ड-ब्राइट-ब्यूटीफुल रेड कलर से, क्योंकि सुपर स्टाइलिश रेड कलर का जादू
कभी कम नहीं होता। घर के एक कमरे को अपने और जीवनसाथी के लिए रोमांटिक
बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी ऑप्शन हैं। लाल रंग तो वैसे भी प्यार का
रंग माना जाता है। आप इस कलर को घर की दीवारों को पेंट करवाकर रोमोंटिक
अंदाज दे सकते हैं।
वैसे भी आजकल बाजर में सेल्फ टेक्स्चर वाले ऐसे
पेंट भी आ गए है, जो दीवारों पर हार्ट डिजाइन देते हैं। आप दीवारों के
अलावा अपने घर को रेड कलर के सोफे, कुशन कवर, कर्टेट , बेडशीट, कारपेट जैसी
तमाम चीजों से सजा सकते हैं।
-> 10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी