मेनीक्योर व पेडिक्योर से जुडी 8 जानकारियां...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Aug, 2015

घर व ऑफिस काम करने के कारण अगर आपको पार्लर में जाने का वक्त नहीं हो, तो घर में कुछ नए अंदाज से मेनीक्योर-पेडियोर करें। खर्चा भी ज्यादा नहीं आएगा और आपके हाथ-पैर साफ सुधरे और मुलामय भी दिखायी देंगे।
हाथ-पैरों को आराम पहुंचाने के लिए उन्हें नमक मिले गरम पानी में डुबोनाभर भी काफी है। लेकिन मृत त्वचानिकालने के लिए उसमें फुट और हैंड सोक लोशन डालने की जरूरत होती है।