6 रोमांटिक टिप्स-लव मीटर हाई करने के लिए  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Aug, 2015
   
        
        बहुत से दंपती यह मान बैठते हैं कि जीवन के मध्य काल को पार करने के लिएबाद उन की रोमांस में दिलचस्पी काकम होते जाना स्वाभाविक है, मगर उन की यह सोच गलत है, क्योंकि स्वस्थ मनुष्य आजीवन यौन सक्रिय रह सकता है। ज्यादा समय से साथ रहने के कारण उन के बीच तालमेल अच्छा होगा। जीवनसाथी के साथ अतंरंग संबंध बनाने की समझ भी ज्यादा होगी। 
		 
		 
		रोमांटिक लाइफ में उसकी चमक को बनाए रखने के लिए पौलिशिंग व देखभाल की जरूरत होती है। विवाह भी ऎसी ही है। रोज केयर नहीं करेंगे तो जल्दी ही यह पुरानी हो जाएगी।