सिर्फ 5 नियम और बढते वजन से छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jun, 2017

अक्सर हम सभी के मन में सवाल उठता है कि खाने की तलब को कैसे कंट्रोल किया जाए। या फिर यह कैसे मुमकिन है कि हम पसंद का खाएं और फिर भी वजन न बढे। आपके इन सवालों का जवाब हमारे पास है। बस आपको 5 नियमों का पालन करना होगा। इनमें तीन बातें खासतौर पर अहम हैं- एटिट्यूड, प्लानिंग और पक्का इरादा।
#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स