यंगस्टर्स पर छाया इंडियन और वेस्टर्न डे्रसेज का जादू

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
यंगस्टर्स पर छाया इंडियन और वेस्टर्न डे्रसेज का जादू
पांरपरिक भारतीय परिधान दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। चाहे आम महिला हो या सेलिब्रिटीज ज्यादातर पार्टी-फंक्शन में ट्रेडिशन परिधानों को पहनना पसंद करती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दिनों यंगस्टर्स पर इन परिधानों का जादू सर चढ कर बोल रहा है। यही वजह है, आजकल के फैशन डिजाइनर तरह-तरह के पारम्परिक परिधान तैयार कर रहे हैं।
न्यू ट्रेंड्स
ब्राइड कलर टेंरडी एथनिक वेयर इन दिनों ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, इकत, कांथा, आरी, मिरर, एप्लीक आदि वर्क इन्हें न्यू लुक देते हैं। शॉर्ट कुती, टी-शर्ट, स्कर्ट, शॉर्ट ड्रेस यंगस्टर्स को काफी हद तक लुभा रही हैं। एथनीक आउटफिट पर ज्योमेट्रिक प्रिंट्स, स्ट्राइप्स कैरी प्रिंट्स, शिव, गणेश, भगवान की प्रतिमा या फिर श्लोक आदि यंगस्टर को बहुत पसंद आते हैं। मॉडर्न कट्स, अच्छा फॉल और सुंदर एम्ब्रॉयडरी वाले एथनिक वेयर्स यंगस्टर्स के बीच काफी पॉप्युलर बनते जा रहे हैं।
पार्टी-फंक्शन
एथनिक शॉर्ट डे्रस, लॉग्स इवनिंग ड्रेस, शॉर्ट कुर्ती, रॉ सिल्क की साडी आदि को आप पार्टी-फंक्शन में पहनकर गॉर्जियस नजर आ सकती हैं। टे्रडिशनल फैब्रिक और मॉडर्न एम्ब्रॉयडरी के कॉम्बिनेशन से आप स्मार्ट पार्टी वेयर्स तैयार ाकर सकती हैं। फेस्टिव मूड के लिए रॉ सिल्क, गोल्ड वर्क वाली कोटा साडी आदि ट्राई की जा सकती है। एथनिक साडी के साथ मॉडर्न डिजाइनर ब्लाउज पहनकर आप सबसे हटके और खास नजर आ सकती हैं।
स्टाइलिश ऑफिस वेयर
आजकल में 40 इंच से भी अधिक लम्बे कुर्ते फैशन में हैं अगर आपको लान्ग् कुर्ते पहने में रूचि है तो बिना सोचे ट्राई कर सकती हैं। इन्हें आप स्ट्रेट पैंट या चूडीदार के साथ आराम से पहन सकती हैं। एथनिक डे्रस, साडी, कुर्ती आदि पहनकर आप ऑफिस में सबसे अलग दिख सकती हैं।
एथनिक डे्रस के साथ कैसी हो आपकी ज्वेलरी- एथनिक आउटफिट्स के साथ इल गोल्ड, सिल्वर, जूट टैराकोटा आदि की ज्वेलरी ज्यादा फबती है। हैवी ज्वेलरी को आजकल कम ही पसंद किया जा रहा है इसलिए कोई एक स्ट्रॉन एलिमेंट रखकर ज्वेलरी को एथनिक लुक दिया जा सकता है। यह लुक सिंपल और सोबर लुक देता है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer