BSF ने यामी गौतम को अमृतसर में सम्मानित किया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Jan, 2019

BSF ने यामी गौतम को अमृतसर में सम्मानित किया
चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अभिनेत्री यामी गौतम की प्रस्तुति के लिए उन्हें अमृतसर में एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने अमृतसर गई थीं। उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएफ सबसे पहली पंक्ति है, जो दुश्मनों से हमारे देश की रक्षा करता है। मुझे इन्होंने सम्मान दिया, मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। जिन लोगों ने देश के लिए काम किया है, हमने उनसे भी मुलाकात की। उन्होंने भी हमारे काम की सराहना की।’’

30 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘‘फिल्म के कलाकारों ने विशेष रूप से हमारे देश की सेवा करने वाले जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने हम पर बहुत प्रशंसा और प्यार बरसाया है। वे सशस्त्र बल के उन लोगों से मिलकर बहुत खुश हुए हैं, जो हमारे समाज अविश्वसनीय भूमिका निभाते हैं।’’

‘उरी ...‘ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।

इस फिल्म में विक्की कौशल, कीर्ति कुल्हारी और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं।
(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer