चेन्नई के निकट लगेगा यामाहा का संयंत्र

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
चेन्नई के निकट लगेगा यामाहा का संयंत्र
नई दिल्ली। जापान की दुपहिया वाहन कम्पनी यामाहा 1500 करोड रूपये की लागत से भारत के चेन्नई के निकट अपना तीसरा संयंत्र स्थापित करने जा रही है।

भारत में कम्पनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इंडिया यामाहा मोटर वर्ष 2014 से इस संयंत्र से 4 लाख सालान वाहनों के साथ उत्पादन शुरू कर देगी।

कम्पनी का कहना है कि चार साल बाद अर्थात् वर्ष 2018 से इस संयंत्र की क्षमता बढाकर 18 लाख वाहनों पर ले जाया जाएगा। इंडिया यामाह मोटर ने आज तमिलनाडु सरकार के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer