येदियुरप्पा : अग्रिम जमानत पर सुनवाई स्थगित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
येदियुरप्पा : अग्रिम जमानत पर सुनवाई स्थगित
बेंगलूरू। केन्द्रीय जांच एजेंसी के द्वारा खनन मामले में चल रही जांच के बाद गिरफ्तारी के डर से अदालत में दायर की येदियुरप्पा की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई 25 मई तक स्थगित कर दी गई है। येदियुरप्पा और उनके दो पुत्रों और दामाद ने अवैध खनन मामले में उनके खिलाफ सीबीआई द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने को देखते हुए अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।

अदालत की अवकाश पीठ के सामने यह मामला सुनवाई के लिए आने पर येदियुरप्पा के वकीलों ने जज से छçुयों के बाद सीबीआई की नियमित अदालत शुरू होने तक यह मामला स्थगित करने की अपील की। जज आरएस गौडा ने सीबीआई के प्रतिनिधियों से उनके विचार मांगे और मामले की सुनवाई अगली तारीख तक स्थगित कर दी। सीबीआई ने बुधवार को येदियुरप्पा, उनके परिवार के सदस्यों और खनन कम्पनियों के मालिकों के आवासों पर छापे मारे थे। ये छापे उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मारे गए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer