कुर्सी की तरह फोल्ड हो सकती है ये मोटरसाइकिल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2016

कुर्सी की तरह फोल्ड हो सकती है ये मोटरसाइकिल
चीनी मोबाइल फोन कंपनी शाओमी ने अपनी पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। इसका नाम है कीसाइकिल। यह प्रदूषण फ्री है बल्कि फोल्डेबल भी है। यह हलके कार्बन फाइबर से बनी है। वजन केवल केवल 14.5 किलोग्राम है। जरूरत पड़ने पर इसे कुर्सी की तरह फोल्ड कर कहीं भी आसानी से ले जाया सकता है। कीसाइकिल एक इलैक्ट्रिक बाइक है जिसमें 18650 mAh पॉवर की बड़ी पैनासाॅनिक लिथियम बैटरी लगी है। फुल चार्ज के बाद यह बाइक 40-50 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है। इसे स्मार्टफोन से आॅपरेट करने की सुविधा भी दी गई है। यह बाइक केवल चीनी मार्केट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत 30 हजार रुपए के करीब है। जल्द ही इसे दुनिया के अन्य बाजारों में भी उतारा जा सकता है।

Mixed Bag

Ifairer