डब्ल्यूटीए रैंकिंग : लंबी छलांग लगाकर 28वें स्थान पर सेरेना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 July, 2018

डब्ल्यूटीए रैंकिंग : लंबी छलांग लगाकर 28वें स्थान पर सेरेना
मेड्रिड। साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला टेनिस संघ रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है।

सोमवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में सेरेना ने 153वें स्थान से ऊपर उठते हुए 28वां स्थान हासिल कर लिया है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी सेरेना विंबलडन फाइनल में 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गईं।

अपनी बेटी ओलम्पिया के जन्म के बाद से सेरेना की विंबलडन में शानदार वापसी हुई है।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष में अब भी रोमानिया की खिलाड़ी सिमोना हालेप का दबदबा है। दूसरे नम्बर पर डेनमार्क की कैरोलीना वोज्नियाकी और तीसरे स्थान पर स्लोआने स्टीफंस है।

सेरेना को हराकर विंबलडन का खिताब जीतने वाली जर्मनी की एंजेलीक केर्बर ने छह स्थानों की छलांग लगाकर चौथा स्थान हासिल किया है, वहीं स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा चार स्थान नीचे गिरते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

यूक्रेन की एलीना स्वितोलीना पांचवें और फ्रांस की कैरोलीना गार्सिया छठे स्थान पर हैं।

चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा आठवें और उनकी हमवतन कैरोलीना प्लिस्कोवा नौवें तथा जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस 10वें स्थान पर हैं।
(आईएएनएस)

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


Mixed Bag

Ifairer