विश्व कप फाइनल के टिकटों में घपला!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
विश्व कप फाइनल के टिकटों में घपला!
मुंबई। एक तरफ मुंबई के वानखे़डे स्टेडियम में लाखों क्रिकेट फैंस को विश्व कप फाइनल के टिकट ना मिलने से मायूसी हुई थी तो दूसरी तरफ एक नए खुलासे ने उन्हें और भी हैरान कर दिया होगा। भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल अप्रैल में खेले गए विश्व कप फाइनल में यूं तो फैंस को स्टेडियम फुल का बोर्ड दिखा दिया गया था, वहीं खबरों की मानें तो सभी टिकटें नहीं बिक पाई थी और कम से कम 405 टिकटें बिना बिकी ही रह गई थी। एक रिपोर्ट के उनसार 405 टिकटें नहीं बिक पाई थी और इनमें सुनील गावस्कर स्टैंड की 96 टिकटें भी शामिल हैं जिनमें से प्रत्येक की कीमत 1500 रूपये थी। जिन टिकटों की बिक्री नहीं हो पाई उनकी कुल कीमत 73.4 लाख रूपये थी जबकि दावा किया गया था कि मैच के सभी टिकट बिक गए थे। इस संबंध में जब एमसीए अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सुरक्षा कारणों से कुछ टिकटों को रखा गया होगा लेकिन मैं इस बारे में नहीं जानता। विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक और एमसीए उपाध्यक्ष रत्नाकर शेट्टी ने भी इस मसले पर कुछ कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें इस पर मीडिया से चर्चा करने की जरूरत नहीं है तथा संघ की प्रबंधन समिति इससे निपटेगी। उसकी 31 मार्च को बैठक होनी है। एमसीए रिपोर्ट में दिखाया गया था कि कुल 31,118 टिकट बिक्री के लिए हैं लेकिन इनमें से केवल 4000 ही आम जनता के लिए थे क्योंकि एमसीए ने आईसीसी और अपने सदस्य क्लबों को अनुबंध के तहत टिकट देने की पेशकश की थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer