टेनिस : वर्ल्ड नंबर-116 रोजर्स ने सेरेना को हरा किया उलटफेर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 , 2020

टेनिस : वर्ल्ड नंबर-116 रोजर्स ने सेरेना को हरा किया उलटफेर
लेक्सिंग्टन। वर्ल्ड नंबर-116 शैलबी रोजर्स ने टॉप सीड ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी के साथ रोजर्स ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। रोजर्स पहली बार सेरेना के सामने खेल रही थीं। उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की और सेरेना को 1-6, 6-4, 7-6 (5) से हरा दिया। शुक्रवार को खेला गया यह मैच दो घंटे सात मिनट तक चला। रोजर्स की यह शीर्ष-10 खिलाड़ियों में तीसरी जीत है।

डब्ल्यूटीए ने रोजर्स के हवाले से लिखा, मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं कोर्ट पर इस मानसिकता के साथ जाऊं की मैं जीत सकती हूं और मैं अपने सर्विस गेम का अच्छा इस्तेमाल कर सकती हूं क्योंकि सेरेना के पास शायद अभी तक की सबसे अच्छी सर्विस है और वो जब चाहें सर्विस पर अंक ले सकती हैं।

उन्होंने कहा, मैं बस उस चीज को नियंत्रण करने की कोशिश कर रही थी जिसे मैं कर सकती हूं और यह मेरा सर्विस गेम था। मेरी कोशिश इसका फायदा उठाने की थी। मुझे लगता है कि कुछ मौकों पर मैं यह करने में सफल रही।

सेमीफाइनल में रोजर्स का सामना स्विट्जरलैंड के जिल टेइचमैन से होगा जिन्होंने कैथरीन बेलिस को 6-2, 6-4 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई।  (आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

Ifairer