विश्व एथलेटिक्स : तटस्थ एथलीट मारिया ने जीता ऊंची कूद का सोना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 , 2017

विश्व एथलेटिक्स : तटस्थ एथलीट मारिया ने जीता ऊंची कूद का सोना
लंदन। डोपिंग मामलों के कारण तटस्थ झंडे के तहत हिस्सा लेने को मजबूर रूस की ट्रैंक एंड फील्ड एथलीट मारिया लासित्स्केने ने यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मारिया ने इस स्वर्णिम जीत के साथ 2015 विश्व चैम्पियनशिप में इसी स्पर्धा में जीता अपना खिताब बरकरार रखा।

मारिया ने शनिवार रात को आयोजित इस स्पर्धा में 2.03 मीटर की कूद लगाते हुए अपना विश्व चैम्पियन का खिताब बचाया। इसके अलावा, यूक्रेन की यूलिया लेवचेंको ने 2.01 मीटर की कूद लगाते हुए रजत और पोलैंड की कामिला लिकविंको ने 1.99 मीटर की कूद लगाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

इस चैम्पियनशिप का विश्व रिकॉर्ड बुल्गारिया की स्टेफ्का कोस्ताडिनोवा के पास है। उन्होंने 30 अगस्त, 1987 में 2.09 मीटर की कूद लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही चैम्पियनशिप का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।
(आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

Ifairer