प्रतिबंधित इजरायली उपन्यास पर फिल्म बनाएंगी गैल गडोट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Dec, 2019

प्रतिबंधित इजरायली उपन्यास पर फिल्म बनाएंगी गैल गडोट
लॉस एंजेलिस। वंडर वुमन स्टार गैल गडोट केशेट इंटरनेशनल के साथ मिल कर एक उपन्यास ऑल द रिवर्स पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इस उपन्यास को इजरायली सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने से प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि इसमें इजरायली-फिलीस्तीनी प्रेमकथा दिखाई गई है। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गडोट और उनके पति जरोन वर्सानो इस फिल्म को केशेट स्टूडियोज के साथ पायलट वेभ के जरिए सह-निर्मित करेंगे।

यह परियोजना साल 2014 में आई इजरायली लेखक डोरिट राबियान की विवादित हैब्रियू उपन्यास बॉर्डरलाइफ, जिसे अंग्रेजी भाषा में रैंडम हाउस द्वारा ऑल द रिवर्स ने नाम से प्रकाशित किया गया था, उस पर आधारित है।

उपन्यास में एक इजरायली महिला और एक फिलिस्तीनी पुरुष की कहानी बताई गई है, जो न्यूयॉर्क में मिलने के बाद एक-दूसरे से प्रेम करने लगते हैं। वे अपने दोस्तों और परिवार से अपने रोमांस को छुपाते हैं।

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


Mixed Bag

Ifairer