इस साल महिला हॉकी टीम का फिट, चोट मुक्त होना जरूरी : कोच हरेंद्र

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2018

इस साल महिला हॉकी टीम का फिट, चोट मुक्त होना जरूरी : कोच हरेंद्र
नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस साल कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों का आयोजन होना है और इसलिए, टीम का फिट तथा चोट मुक्त रहना जरूरी है।

राष्ट्रमंडल खेलों और कोरिया दौरे की तैयारी हेतु भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर का आयोजन 16 फरवरी से बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में हो रहा है।

इस शिविर के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को 34 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है।

कोच हरेंद्र ने कहा, ‘‘यह साल टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, टीम के लिए फिट और चोटों से मुक्त रहना बेहद जरूरी है, ताकि हम बड़े टूर्नामेंटों के लिए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।’’

महिला टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस शिविर में वह टीम की खिलाडिय़ों की तेजी और फुर्ती पर अधिक ध्यान देंगे।

भारतीय महिला हॉकी टीम कोरिया दौरे की शुरुआत तीन मार्च को करेगी, जो 12 मार्च तक जारी रहेगा। इस दौरे पर टीम मेजबान टीम के साथ पांच मैच खेलेगी।

कोच ने कहा कि कोरिया दौरा टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरिया में ही मई में पांचवें महिला एशियाई चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन होगा। ऐसे में उसकी परिस्थितियों से भलीभांति परिचित होने में यह दौरा बहुत मदद करेगा।

महिला खिलाडिय़ों की फिटनेस को देखते हुए हरेंद्र का कहना है कि इस साल उन्हें अच्छे परिणामों की आशा है। इसमें महिला हॉकी विश्व कप भी शामिल है, जो इस साल जुलाई में होगा।

(आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer