महिलाएँ भी हैं बेवफाई में आगे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
महिलाएँ भी हैं बेवफाई में आगे
आमतौर पर पुरूषों को ही लम्पट माना जाता है और बेवफाई शब्द उनसे ऎसे जोडा जाता है, जैसे उनके लिए ही बना हो। ऑनलाइन डेट के बढते चलन ने पुरूषों की छवि को और धूमिल किया है और अब तक महिलाओं को ऎसे प्रत्यारोपों से अलग ही रखा जाता रहा है। लेकिन हाल ही में हुए एक शोध से यह उजागर हुआ है कि महिलाएँ बेवफाई करने में पुरूषों से पीछे नहीं हैं। शोध के नतीजे बताते हैं कि शादीशुदा महिलाएँ विवाहित पुरूषों की अपेक्षा डेटिंग साइट्स का ज्यादा प्रयोग करती हैं, जिसका सीधा सा अर्थ है पति या प्रेमी में से किसी एक के साथ धोखा। इस शोध में पाया गया कि ब्रिटेन में दस लाख से भी ज्यादा विवाहित हैं, जिन्होंने डेटिंग साइट्स को सब्स्क्राइब कर रखा था। लगभग चार लाख लोग हर सप्ताह इसे इस्तेमाल करते हैं। खास बात यह देखी गई कि यूजर्स में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। चौंकाने वाला तथ्य है कि सर्वे के आंकडों में सिंगल्स की बजाए शादीशुदा और मध्यायु लोगों की संख्या ज्यादा थी। मैरिटलअफेयर.को.यूके इसी तरह की एक बहुत बडी साइट है, जिसके यूजर्स की संख्या साठ हजार के करीब है। विश्लेषण से यह भी साफ होता है कि अधिकतर सदस्य 35-54 आयु वर्ग के हैं, जिनके बच्चे भी हैं। पाया गया है कि अधिकतर लोग अपने घर से ही ऎसी साइट्स का इस्तेमाल करते हैं। महिलाएं इनका उपयोग साप्ताहिक करती हैं और वे एक साथ दो से तीन साइट्स का प्रयोग करती हैं।
अमरीका स्थित वेबसाइट एश्ले मेडीसन की चीफ एग्जिक्यूटिव नोएल बिडरमेन का कहना है, ऑनलाइन डेटिंग में पचास पार शादीशुदा ब्रितानी महिलाओं का बढता आंकडा मुझे चौंकाता है। ब्रिटेन में तो हमारी स्थापना का आधार ही विवाहित महिलाओं की बडी संख्या थी। कंपनी का कहना है कि वेलैंटाइन डे के बाद से एक दिन में ही वेबसाइट से जुडने वालों की संख्या दस हजार को भी पार कर गई है। इनमें ज्यादातर संख्या विवाहित महिलाओं की है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer