डिंपल यादव ने भरा पर्चा, अखिलेश ने कहा छह माह पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, कांग्रेस का प्रत्याशी न उतारने का ऎलान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
डिंपल यादव ने भरा पर्चा, अखिलेश ने कहा छह माह पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, कांग्रेस का प्रत्याशी न उतारने का ऎलान
कानपुर। कन्नौज संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मंगलवार को 12.30 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में डिंपल के साथ उनके पति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित राज्य के कई मंत्री एवं सपा के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। कन्नौज सीट मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई थी। हाल ही में विधान परिषद के लिए निर्वाचित होने के बाद अखिलेश ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा के चुनाव छह माह पूर्व होने की संभावना व्यक्त की है। कन्नौज संसदीय सीट से अपनी पत्नी डिंपल यादव का नामांकन दाखिल कराने आए मुख्यमंत्री ने जनसभा का संबोधित करते हुए कन्नौज उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लगने की नसीहत दी और कहा कि डिंपल की जीत से कन्नौज के विकास में नए अध्याय की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकसभा के आगामी चुनाव की भूमिका तैयार करेगा। लोकसभा का चुनाव नियत समय से छह माह पूर्व हो सकता है। नामांकन के पूर्व हुई जनसभा में डिंपल ने सांसद बनने पर ईमानदारी के साथ कन्नौज का विकास कराने का भरोसा दिलाया। रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री, पार्टी के सांसद व विधायक मौजूद रहे। डिंपल की संसद में जाने की यह दूसरी कोशिश है। हालांकि पार्टी के इस फैसले पर बसपा ने उसपर परिवारवाद का आरोप लगाया है। नामांकन भरने के बाद ही डिंपल का चुनाव प्रचार भी शुरू हो जाएगा। कन्नौज में 24 जून को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश उसी दिन कन्नौज में लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक भी करेंगे। इस बीच, कांग्रेस ने कन्नौज से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। पिछले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बदलते हालातों ने कांग्रेस के हौंसले पस्त कर दिए हैं। जबकि एक समय था कि पिछले लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद से डिंपल के सामने कांग्रेस ने राज बब्बर को मैदान में उतारा था और पार्टी के नियमों को ताक पर रखकर खुद राहुल गांधी उनका प्रचार करने के लिए वहां गए थे। अब कांग्रेस का मनोबल इतना टूट चुका है कि अब पार्टी में डिंपल के खिलाफ किसी भी उम्मीदवार को खडा नहीं करने का फैसला लिया गया है। यह दूसरा मौका है, जब डिंपल सपा उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा उपचुनाव में मैदान में उतरने जा रही हैं। इसके पहले 2009 में भी डिंपल ने पति अखिलेश द्वारा ही छो़डी गई फिरोजाबाद संसदीय सीट से उपचुनाव ल़डा था। लेकिन डिंपल को कांग्रेस उम्मीदवार राजबब्बर के हाथों पराजित होना प़डा था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer