विम्बलडन : रोजर फेडरर दे सकते हैं नडाल और जोकोविच को टक्कर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
विम्बलडन : रोजर फेडरर दे सकते हैं नडाल और जोकोविच को टक्कर
लंदन। गत चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच तथा फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल सोमवार से शुरू हो रही विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में खिताब के प्रबल दावेदार होंगे, लेकिन ओलिम्पिक से ठीक पहले हो रहे इस टूर्नामेंट में छह बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर छुपे रूस्तम के तौर पर उतरेंगे। फेडरर ने चार वर्ष पहले बीजिंग ओलिम्पिक में पुरूष टेनिस का स्वर्ण पदक जीता था और उनके लिए लंदन ओलिम्पिक से पहले विम्बलडन में खिताब जीतकर खेलों के महाकुंभ में अपनी प्रबल दावेदारी फिर से पेश करने का इससे बेहतर अवसर और कोई नहीं हो सकता है। गत चैंपियन जोकोविच फ्रेंच ओपन में चारों ग्रैंड स्लेम एक साथ अपने नाम रखने वाले 43 वषोंü में पहले खिल़ाडी बनने की उपलब्धि से चूक गए थे, जबकि नडाल ने फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर स्वीडन के महान ब्योर्न बोर्ग का छह खिताबों का रिकॉर्ड तो़डा था। फेडरर सेमीफाइनल में जोकोविच से परास्त हुए थे और जोकोविच फाइनल में नडाल से हार गए थे। ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंटों में पिछले कई वषोंü से इन्हीं तीनों खिलाç़डयों की बादशाहत चली आ रही है। विम्बलडन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच तथा फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने पिछले नौ ग्रैंड स्लेम खिताब आपस में बांटे हैं। यही नहीं, पिछले चार ग्रैंड स्लेम फाइनल भी इन्हीं दोनों खिल़ाडयिों के बीच रहे हैं। ग्रास कोर्ट के उस्ताद और 16 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह फेडरर इस बार ढाई वषोंü का ग्रैंड स्लेम का खिताबी सूखा समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहे हैं। उनकी नजर इसके साथ ही अमेरिका के महान खिल़ाडी पीट सम्प्रास के सात विम्बलडन खिताबों के रिकार्ड की बराबरी करने पर भी टिकी हुई हैं। इस सत्र में चार एटीपी खिताब जीतने और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद 30 वर्षीय फेडरर का मानना है कि इस समय उनका गेम परफेक्ट है जैसा कि वह चाहते हैं। फेडरर ने कहा कि मेरा आत्मविश्वास इस समय ऊंचा है। मेरे पास मैच अभ्यास की भी कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जीत की भूख हमेशा ब़डी होती है। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस पर कुछ खुलासा करने की जरूरत है। मैं पहले भी कई बार बता चुका हूं कि मेरे अंदर उच्च स्तर पर खेलने की कितनी भूख है। मैं बडे़ टूर्नामेंट जीतना चाहता हूं और विम्बलडन उनमें से एक है। स्विस मास्टर 14वीं बार विम्बलडन में खेलने उतर रहे हैं। यह उनकी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंटों में लगातार 51वीं उपस्थिति होगी। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के वायने फरेरा के ऑल टाइम रिकार्ड से पांच ग्रैंड स्लेम दूर रह जाएंगे। यदि फेडरर सातवीं बार विम्बलडन जीतकर सम्प्रास के रिकार्ड की बराबरी कर लेते हैं तो वह राफेल नडाल और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पीछे छो़ड नंबर वन बन जाएंगे। जोकोविच का पहले राउंड में स्पेन के जुआन कार्लोस फरेरो से और नडाल का ब्राजील के थामस बेलूची से मुकाबला होगा। फ्रेंच ओपन की तरह जोकोविच और फेडरर में सेमीफाइनल में भि़डंत हो सकती है। उधर जबर्दस्त फार्म में चल रही फ्रेंच ओपन विजेता रूस की मारिया शारापोवा खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी।शारापोवा को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई है। गत चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा ç`तोवा को चौथी वरीयता मिली है। हालांकि उनकी खिताब बचाने की तैयारियों को इस टूर्नामेंट से पहले ईस्टबोर्न में पहले ही राउंड में हारने से गहरा झटका लगा है। अमेरिका की सेरेना विलियम्स हालांकि फ्रेंच ओपन में जल्दी ही बाहर हो गई थी लेकिन यहां उन्हें छठी वरीयता दी गई है। सेरेना की ग्रास कोर्ट पर दावेदारी को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है। उनकी ब़डी बहन और यहां पांच बार की चैंपियन वीनस 55वीं विश्व रैंकिंग के साथ वरीयता प्राप्त खिल़ाडयिों में शामिल नहीं हैं लेकिन अपने बेहतर दिन वह सीडेड खिल़ाडयिों के लिए खतरा बन सकती हैं। शारापोवा का पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया की एनस्तासिया रोदियोनोवा के साथ मुकाबला होगा। सेरेना चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा से भि़डेंगी। ç`तोवा अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरूआत उज्बेकिस्तान की एकगुल अमानमुरादोवा के खिलाफ मुकाबले से करेंगी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer