लोकसभा में कालेधन पर श्वेत-पत्र पेश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
लोकसभा में कालेधन पर श्वेत-पत्र पेश
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने विदेशों में पडा काला धन वापस लाने के लिए सरकार की रणनीतियों पर सोमवार को लोकसभा में श्वेत-पत्र पेश किया। विपक्षी दल लम्बे समय से इसकी आधिकारिक जानकारी मांग रहे थे कि कालेधन पर सरकार क्या कर रही है। विपक्षी दलों की मांग पर मुखर्जी ने संसद में वर्ष 2012-13 के लिए वित्त विधेयक पेश करते हुए कालेधन पर श्वेत-पत्र पेश करने का वादा किया था।

विदेशों में पडे काले धन की मात्रा का पता लगाने के लिए सरकार ने एक अध्ययन शुरू किया है, जो सितम्बर तक पूरा हो जाने की सम्भावना है। यह अध्ययन तीन अलग-अलग सरकारी संस्थाएं- द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी, द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट और नेशल काउंसिल फॉर अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च कर रही हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer