गेहूं का रिकार्ड उत्पादन, खरीद होगी दोगुना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
गेहूं का रिकार्ड उत्पादन, खरीद होगी दोगुना
नई दिल्ली। इस साल गेहूं की रिकार्ड उत्पादन की उम्मीद है। पिछले साल से इस साल गेहूं उत्पादन में दो गुना वृद्धि होगी।

इस माह से शुरू विपणन वर्ष 2012-13 में अब तक करीब 22 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है। यह पिछले विपणन वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले दोगुनी है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के आंक़डों के अनुसार गेहूं खरीद पिछले विपणन वर्ष 2011-12 की इसी अवधि में 11.72 लाख टन थी।

देश में गेहूं उत्पादन 2011-12 के फसल वर्ष (जुलाई-जून) में रिकार्ड 8.83 करो़ड टन रहने का अनुमान है। सरकार को उम्मीद है कि यह आंक़डा 9 करो़ड टन को पार कर सकता है। ब़डी मात्रा में खरीद मध्य प्रदेश में की गई है। वहां एफसीआई ने 19.38 लाख टन गेहूं की खरीद की है जबकि पिछले वर्ष वहां लगभग 10 लाख टन गेहूं की खरीद की गई थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer