दूसरा टेस्ट : भारत "ए" की करारी हार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
दूसरा टेस्ट : भारत
किंग्सटाउन। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज "ए" ने भारत "ए" को 125 रनों से पराजित किया। इस हार के साथ ही भारत तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबर की। वेस्टइंडीज "ए" द्वारा रखे 220 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत "ए" टीम 94 रन पर ही ढेर हो गई।

वेस्टइंडीज "ए" टीम की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेलरेन जॉनसन और कप्तान वीरास्वामी पेरमल ने बेहतरीन गेंदबाजी। इन दोनों कैरेबियाई गेंदबाजों का दबदबा इस तरह का था कि मैच चौथे और आखिरी दिन लंच से काफी पहले समाप्त हो गया। भारत "ए" ने छह विकेट मात्र 37 रन के अंदर गंवाए दिए थे। छह फीट सात इंच लंबे तेज गेंदबाज जानसन को अच्छी उछाल मिल रही थी और उनकी गेंदों में तेजी थी।

बायें हाथ के स्पिनर पेरमल को भी विकेट से मदद मिल रही थी। गेंद नीचे रह रही थी जबकि इसके कुछ जगहों से वह टर्न भी ले रही थी। भारत ने चार विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसका काफी कुछ दारोमदार रोहित शर्मा और मनोज तिवारी पर टिका हुआ था। रोहित ने गेंद हवा में उठाकर चौका जमाया लेकिन नीची रहती गेंद पर वह बैकफुट पर चले गये और 13 रन के निजी योग पर पवेलियन लौटे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer