हमें उत्पीडऩ के मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए : के.के मेनन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Oct, 2018

हमें उत्पीडऩ के मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए : के.के मेनन
मुंबई। अभिनेता के.के मेनन का कहना है कि यौन उत्पीडऩ के मामलों से गंभीरता से निपटना चाहिए। वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली’ की तैयारी कर रहे अभिनेता ने मंगलवार को एक विशेष शो के दौरान यह बात कही।

भारत में ‘मीटू’ मूवमेंट की शुरुआत तनुश्री द्वारा दो सप्ताह पहले अभिनेता नाना पाटेकर पर 10 साल पुराने आरोपों को दोहराने के बाद हुई,  जिसके बाद से फिल्म व टेलीविजन उद्योग के विकास बहल, गायक कैलाश खेर और अभिनेता रजत कपूर व आलोक नाथ पर भी अलग-अलग यौन उत्पीडऩ के आरोप लग रहे हैं।

इस अभियान पर टिप्पणी करते हुए मेनन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें उत्पीडऩ के मामलों को गंभीरता से देखना चाहिए। मुझे मामलों की जानकारी नहीं है। मैं न तो न्यायाधीश हूं और न ही न्यायपालिका लेकिन यह कहूंगा कि अगर समाज में किसी प्रकार का उत्पीडऩ हो रहा है तो हमें उसे अपने तर्कसंगत अंत तक ले जाना होगा।’’

अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली’ के बारे में मेनन ने कहा, ‘‘वेब सीरीज का हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहा। मनोरंजन का व्यापक प्रसार हो रहा है और मुझे खुशी है कि मैं इस परिवर्तन का हिस्सा बना हूं। यात्रा अद्भुत रही है और मैं एपिसोड प्रसारित होने को लेकर उत्सुक हूं।’’
(आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Mixed Bag

Ifairer