टीम ने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया : रोहित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Feb, 2019

टीम ने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया : रोहित
वेलिंग्टन। भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में 35 रन से मिली जीत के बाद टीम की तारीफ की है।

भारत ने अंबाती रायडू (90), विजय शंकर (45 )और हार्दिक पांड्या (45 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से हरा दिया।
    
इस जीत के साथ ही भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘टॉस के समय ही मैंने कहा था कि हमें एकजुट होकर खेलने की जरूरत है और हमने ऐसा ही किया। चार विकेट गिरने के बाद हमें एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो वहां टिक सके। रायडू और शंकर ने ऐसा ही किया। हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने भी शानदार प्रदर्शन किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गेंदबाजों को महत्वपूर्ण समय पर अहम विकेट मिली। जब आप मैच जीतना चाहते हैं, तो आपको सही संतुलन तलाशना होता है। यहां आकर घर में उन्हें (न्यूजीलैंड को) हराना आसान नहीं था।’’

यह चौथी बार है जब न्यूजीलैंड को अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज गंवानी पड़ी है।

इस हार से निराश न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि नियमित अंतराल पर विकेट गंवाना, उनकी टीम को मंहगा पड़ गया।

विलियम्सन ने कहा, ‘‘रन गति हमसे दूर नहीं था, लेकिन फर्क सिर्फ इतना रहा कि हमने गलत समय पर विकेट गंवाए। उन्होंने रायडू के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया।’’

कीवी कप्तान ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि भारत किसी भी विकेट पर कितनी अच्छी गेंदबाजी करता है। उन्होंने हमें हमारी ही परिस्थितियों में कुछ सबक सिखाया है। वे विश्वस्तरीय टीम हैं, इसलिए सीरीज जीतने के हकदार थे।’’

वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी। सीरीज का पहला मैच छह फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

(आईएएनएस)

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

Ifairer