वॉर्नर भी नहीं करेंगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Apr, 2018

वॉर्नर भी नहीं करेंगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील
सिडनी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उप-कप्तान डेविन वॉर्नर ने भी बॉल टेम्परिंग मामले में अपने साथी खिलाडिय़ों, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट का साथ देते हुए स्वयं पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील न करने का फैसला किया है।

वॉर्नर ने गुरुवार दिन में एक ट्वीट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी।

 बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लगाए गए 12 माह के प्रतिबंध को स्वीकार करते हुए वॉर्नर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को यह बता देना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से इस प्रतिबंध को स्वीकार करता हूं। मैं अपने कार्य पर क्षमाप्रार्थी हूं। एक बेहतर इंसान, एक अच्छा साथी खिलाड़ी और आदर्श बनने के लिए मैं कुछ भी करूंगा।’’

वॉर्नर से पहले बुधवार को ट्वीट के जरिए पहले स्मिथ ने और उसके बाद बैनक्रॉफ्ट ने इस मामले में सीए द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया। उन्होंने भी अपील न करने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ और वॉर्नर पर 12 माह का प्रतिबंध लगा है। इसके अलावा, बैनक्रॉफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगा है।

(आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


Mixed Bag

Ifairer