इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में कमेंट्री करेंगे वार्नर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jun, 2018

इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में कमेंट्री करेंगे वार्नर
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर 13 जून से इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में कमेंट्री करते नजर आएंंगे।

बॉल टेम्परिंग मामले में 12 महीने के लिए निलंबित किए गए वार्नर चैनल नाइन के लिए कमेंट्री करेंगे।

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने चैनल नाइन के निदेशक टॉम मलोने के हवाले से कहा, ‘‘डेविड वनडे और टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। इसलिए वह इंग्लैंड में होने वाली सीरीज को कवरेज करने के लिए पूरी तरह से सही हैं।’’

वार्नर 16 जून को कार्डिफ में होने वाले दूसरे मैच से कमेंट्री पैनल के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद वह अपने पूर्व टीम साथी और बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ के साथ 28 जून से शुरू होने वाली ग्लोबल टी-20 कनाडा टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगें।

नए कप्तान टिम पैन और कोच जस्टिन लेंगर के मार्गदर्शन में आस्ट्रेलिया की यह पहली सीरीज होगी।
(आईएएनएस)

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer