आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने वार्नर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Jun, 2019

आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने वार्नर
नॉटिंघम। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इंग्लैंड एवं वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

साथ ही वार्नर ने विश्व कप के इस संस्करण का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग भी हासिल किया।

वार्नर ने बांग्लादेश के साथ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में कुल 166 रन बनाए। उन्होंने 147 गेंदों का सामना कर 14 चौके और पांच छक्के लगाए।

यह इस विश्व कप में उनका यह दूसरा शतक है। उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड को जोए रूट और भारत के रोहित शर्मा ने दो-दो शतक लगाए हैं।

इस विश्व कप में वार्नर 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। वार्नर ने अब तक छह मैचों की छह पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 447 रन बनाए हैं। उनकी टीम के कप्तान एरॉन फिंच (396) दूसरे और शाकिब (384) तीसरे स्थान पर हैं।

इस विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग 153 था, जो फिंच के नाम था लेकिन अब यह रिकार्ड वार्नर के नाम जुड़ गया है।

(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Mixed Bag

Ifairer