कोहली को मिला एक खास गिफ्ट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 July, 2016

कोहली को मिला एक खास गिफ्ट
एंटिगा। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के बेटे माली रिचर्ड्स ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके पहले दोहरे शतक की पेंटिंग तोहफे में दी है। भारत ने सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही रविवार को पारी और 92 रनों से हराया था। सम्मान के तौर पर माली ने कोहली के दोहरे शतक के पल को पेंटिंग में उतार उन्हें यह तोहफा दिया है। बीसीसीआई डॉट टीवी ने जूनियर रिचर्ड्स के हवाले से लिखा है कि हमने उनके पहले दोहरे शतक का जश्न मनाने का फैसला किया क्योंकि उन्होंने एंटिगा में यह मुकाम हासिल किया है। हमने पूरी पेंटिंग सिर्फ एक दिन में बनाई है और यहां उन्हें देने आए हैं। विवियन ने इससे पहले कोहली के शतक को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का नमूना बताया था। मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने मंगलवार को कहा कि वे चाहते हैं कि विश्व के अग्रणी क्रिकेट खिलाड़ी टी20 की जगह टेस्ट क्रिकेट को प्रमोट करने का काम करें। वॉ को यकीन है कि टी20 की लोकप्रियता और खिलाड़ियों के बीच इसके माध्यम से पैसे कमाने की इच्छा क्रिकेट के लम्बे प्रारूप को नुकसान पहुंचा रही है। वॉ ने कहा कि हमें इस बात की उम्मीद है कि हर देश के सीनियर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को प्रमोट करने का काम करेंगे। जहां तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात है तो वे आज भी बैगी ग्रीन की चर्चा करते हैं और देश के लिए खेलने को सम्मान मानते हैं। वॉ ने कहा कि टी20 फॉर्मेट ने किसी टीम को किस कदर नुकसान पहुंचाया है, यह कैरेबियाई टीम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। वह आज टी20 विश्व चैम्पियन है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में फिसड्डी हो चुकी है। क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के बजाय टी20 को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Mixed Bag

Ifairer