वीरू व जहीर टीम में लौटे, यूसुफ, इरफान व जडेजा बाहर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
वीरू व जहीर टीम में लौटे, यूसुफ, इरफान व जडेजा बाहर
मुंबई। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज जहीर खान ने बुधवार को चोटों से उबरने के बाद 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की जबकि सचिन तेंदुलकर ने 21 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है। कृष्णमाचारी श्रीकांत की अगुआई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने यूसुफ और इरफान पठान के साथ खराब दौर से जूझ रहे रविंद्र जडेजा को भी टीम से बाहर कर दिया है। सहवाग, जहीर और तेज गेंदबाज उमेश यादव मार्च में बांग्लादेश में एशिया कप नहीं खेल सके थे। सहवाग की पीठ और कंधे में दर्द था तो जहीर और उमेश भी चोटिल थे। विश्व कप 2011 के बाद से सिर्फ दो वनडे सीरीजें खेलने वाले तेंदुलकर अब राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने पांच वनडे और एक टी-20 मैच वाले श्रीलंका दौरे के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया है। मुंबई के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने तेंदुलकर की जगह ली है। एशिया कप टीम में एक और बदलाव करते हुए रविंद्र जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को लिया गया है। बैठक में टीम का चयन करने वाली समिति ने प्रवीण कुमार की जगह उमेश को शामिल करने का फैसला किया है। श्रीकांत ने कहा कि पिछले सत्र के प्रदर्शन पर पांचों चयनकर्ताओं ने लंबी बातचीत की। श्रीकांत ने कहा कि अच्छी बात यह थी कि भारतीय टीम के कोच डंकन फ्लेचर हमारे साथ थे। हमने हर मसले पर विस्तार से बात की। जो हुआ, जो नहीं हुआ, जो सही था और जो गलत था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer