आईपीएल-11: विराट ने रैना को पछाड़ा, बने सर्वोच्च स्कोरर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2018

आईपीएल-11: विराट ने रैना को पछाड़ा, बने सर्वोच्च स्कोरर
मुंबई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली चेन्नई सुपर किग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोडक़र इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट ने मंगलवार को यहां लीग के 11वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 92 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि इस पारी के बावजूद बेंगलोर को मुंबई के हाथों 46 रन से हार का सामना करना पड़ा।

विराट के अब 153 मैचों में 4619 रन हो गए हैं, जिसमें चार शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। वहीं रैना के 163 मैचों में 4558 रन हैं और वह विराट से 61 रन पीछे हैं। रैना चोट के कारण लीग के 11वें संस्करण के अगले दो मैचों से बाहर हैं। रैना के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (163 मैचों में 4345), गौतम गंभीर (152 मैचों में 4210), डेविड मिलर (114 मैचों में 4014) और रोबिन उथप्पा (153 मैचों में 3815) हैं।

आईपीएल में इस शानदार उपलब्धि के बावजूद विराट की टीम लीग में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। टीम तीन बार उपविजेता रही है जबकि पिछले साल वह मात्र तीन मैच ही जीत पाई थी और तालिका में सबसे नीचे रही थी।

बेंगलोर की टीम ने विराट को इस साल 17 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि में रिटेन किया था और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इससे युवराज सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा था।

(आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Mixed Bag

Ifairer