हार के बावजूद कोहली ने की इस भारतीय की तारीफ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Feb, 2017

हार के बावजूद कोहली ने की इस भारतीय की तारीफ
पुणे। आस्ट्रेलिया के हाथों 333 रनों से घर में अपनी पहली टेस्ट हार झेलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने इस हार से काफी कुछ सीखा है। आस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में मात देकर उसके पिछले 19 मैचों से चले आ रह अपराजित रहने के सिलसिले को रोक दिया। मैच के बाद कोहली ने कहा, हमारे लिए अच्छा सफर रहा। टीम को मिले समर्थन से खुश हूं। आस्ट्रेलिया ने हमें इस मैच में एकतरफा मात दी। हमें इस बात को स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा, मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं और आगे बढऩा चाहता हूं।

मेरे लिए यह सीखने का बड़ा मौका था। इस मैच से मैंने काफी कुछ सीखा। पुणे की विकेट पर कोहली ने कहा कि यह हमेशा से ही धीमी और नीची रहती है। कोहली ने पिच की कोई कमी न निकालते हुए आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, पुणे का विकेट हमेशा से धीमा और नीचा रहता है लेकिन जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने हमसे अच्छी गेंदबाजी की। कोहली ने उमेश यादव की तारीफ की जिन्होंने पहली पारी में आस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को आउट किया। भारतीय कप्तान ने कहा, उन्होंने हालात को अच्छे से समझा और उसके हिसाब से गेंदबाजी की।

# गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

# गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

# सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer